दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम का आयोजन करने वाले तब्लीगी जमात के प्रमुख माैलाना साद कांधलवी के खिलाफ अब पुलिस ने धारा 304 गैर इरादतन हत्‍या भी जोड़ दी है। अभी तक महामारी एक्‍ट और आईपीसी की कई धाराओं में ही केस दर्ज था। वहीं यूपी में माैलाना साद के दो करीबी रिश्तेदार कोराेना पाॅजिटिव मिले हैंं।

नई दिल्ली / सहारनपुर (आईएएनएस / एएनआई)। दिल्ली के तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, जो कि किसी भी तरह के मर्डर केस में दूसरी सबसे बड़ी धारा है। माैलाना साद पर तब्लीगी जमात का आयोजन कर कोरोना वायरस को तेजी से फैलाने का आरोप है। वहीं इस मामले में लाॅ एक्सपर्ट का कहना है कि यदि जांच के दौरान अधिक गंभीर अपराध पाए जाते हैं तो पुलिस मामले में और कठोर धाराएं जोड़ने के लिए फ्री है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, साद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 जोड़ी गई है। तब्लीगी जमात के लोग मार्च में निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में एकत्र हुए थे। इसकी वजह से देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्हें पता था कि उनके इस कार्यक्रम से संक्रमण फैल जाएगा, जिससे कई मौतें होने की संभावना है।

अब धारा 304 शामिल होने के बाद जमानत मुश्किल होगी

इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। साद आखिरी बार 28 मार्च को देखे गए थे। बाद में एक ऑडियो मैसेज के जरिए उन्होंने सेल्फ क्वाॅरंटीन होने का दावा किया था। धारा 304 के अनुसार दोषी ठहराए जाने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है। वहीं यह सजा 10 साल तक बढ़ाई भी जा सकती है। पहले मौलाना साद पर उन धाराओं में मामला दर्ज था जो जमानती थी लेकिन अब धारा 304 शामिल होने के बाद जमानत मुश्किल हो सकती है। यह धारा हत्या के किसी मामले में दूसरी डिग्री के रूप में मानी जाती है। इसमें किसी की मौत का इरादा तो नहीं है, लेकिन एक ऐसा काम किया किया जो इतना खतरनाक है और इससे मौत होने की संभावना है। वर्तमान में अभी इस मामले की जांच चल रही है।

माैलाना साद के दो रिश्तेदार भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए

वहीं यूपी के सहारनपुर में तब्लीगी जमात के चीफ माैलाना साद के दो रिश्तेदार भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहारनपुर, अखिलेश सिंह के अनुसार मौलाना साद के दो करीबी रिश्तेदार कोरोना टेस्ट में पाॅजिटिव मिले हैं। हमने उन्हें फतेहपुर के एक लेवल -1 हाॅस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि जिस इलाके (मोहल्ला मुफ्ती) से उनकी पहचान हुई है, वहां एक हॉटस्पॉट इलाका है। वहां कोरोना पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम पता चला है कि ये रिलेटिव्स तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज़ में धार्मिक सभा में शामिल हुए थे। यह बात उनकी मोबाइल डिटेल से पता चली है। अब इन कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra