डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा 20 सालों की सजा होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने डेरे की छानबीन शुरु कर दी है। डेरे में छानबीन के लिए अर्धसैनिक बल व सेना के जवानों को लगाया गया है। यहां हरियाणा पुलिस भी मौजूद है। जांच में पांच चीजों की सच्‍चाई समाने आने की उम्‍मीद है।

 

 

1- डेरा के पूर्व सेवादारों ने राम रहीम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राम रहीम डेरे के अंदर लोगों को मरवाकर जमीन में दफन कर दिया करता था। इतना ही नहीं उसे छुपाने के लिए दफन करने वाली जगह पर पेड़-पौधे लगाए जाते थे। ऐसे में अब डेरे के अंदर नर कंकाल हैं या नहीं इसकी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। 

 

2- डेरा के अंदर गुरुमीत राम रहम ने एक गुफा बनावा रखी थी। डेरा के पूर्व सेवादारों का अरोप था कि ये गुफा राम रहीम की काली करतूतो का सबूत है। अगर जांच के दौरान डेरा के अंदर कोई ऐसी गुफा मिलती है तो वहां से बहुत सी बातों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

 

3- डेरा के लाखों समर्थक हैं ऐसे में कुछ सेवादारों ने आरोप लगाया कि डेरा के अंदर से मानव अंगो की तस्करी होती है। जांच टीमे डेरा के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही हैं। जमीन को खोदने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है ऐसे में डेरे की सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आने की उम्मीद है। 

 

4- डेरा में राम रहीम के जन्मदिन पर पहुंचे हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने डेरे में स्थापित खेल गांव के लिए 51 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की थी। जो न तो गुरमीत राम रहीम और न ही डेरे को दिए। जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा होने की उम्मीद है। 

 

5- डेरा समर्थकों द्वारा पंचकूला में हिंसा के बाद बताया गया था राम रहीम की फिदायीन ब्रिगेड है। जो मौका पड़ने पर हिंसा करने के लिए तैयार रहती है। डेरे के अंदर हथियारों के साथ कैश का भी भंडार मौजूद है। जल्द ही जांच टीमें इसका भी खुलासा कर देंगी। 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra