मरीज को हॉस्‍िपटल ले जाने वाली एम्‍बुलेंस सर्विस तो हम सभी ने देखी है लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसी एम्‍बुलेंस सर्विस देखी है जिसे आदमी नहीं बल्‍िक बंदर ऑपरेट करते हैं। ये मजाक नहीं बल्‍िक सच है। अपनी आंखों से खुद देखिए फिर जो मर्जी बताइए।


इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में बंदरों की एक पूरी टीम मिलकर अपने एक साथी को इलाज के लिए ले जाती दिख रही है। इसमें बंदरों की एम्बुलेंस टीम नर्सिंग स्टाफ की तरह ड्रेस पहने हुए अपना काम कर रही है। आपने सामान्य एम्बुलेंस सर्विस वालों में इतनी मुस्तैदी भले ही न देखी हो, लेकिन इन बंदरों की मुस्तैदी देख आप दंग रह जाएंगे।

 

 

 

बंदरों की इस खास एम्बुलेंस सर्विस में कर्मचारी तो ठीक से काम कर रहे हैं, लेकिन शायद उनके टूल्स की सप्लाई में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इस कारण मरीज बंदर को अस्पताल पहुंचा पाना पॉसिबल नहीं लग रहा है। खुद देखें यह मजेदार एम्बुलेंस सर्विस, जिसे देख आप जरूर कहेंगे कि भगवान न करे कि आपको इसकी जरूरत पड़े।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra