भारत और पाकिस्‍तान का बॉर्डर तो आपने देखा ही होगा। भारी-भरकम जवानों से भरा बॉर्डर अच्‍छे-अच्‍छे दुश्‍मनों के भी पसीने छुड़ा देता है। वहीं क्‍या कभी आपने ऐसे बॉर्डर के बारे में सोचा है जहां सरहदों को बांटने के लिए न कटीले तार लगाए गए हों न कोई दीवार खड़ी की गई हो। नहीं! आइए आज आपको दिखाते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही बॉर्डर जिन्‍हें बांटने के लिए बंदूकों से सजे सैनिक या कांटों वाले तार का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है। इन बॉर्डर्स को देखकर आप भी कह उठेंगे भाई वाह!


1 . देखिए, ये है नीदरलैंड और बेल्जियम का बॉर्डर। इस बॉर्डर की खासियत ये है कि ये एक मकान के अंदर से होकर गुजरा है। मकान के एक छोर पर नीदरलैंड है और मकान के दूसरे छोर पर बेल्जियम। 3 . देखिए, पोलैंड और यूक्रेन का ये बॉर्डर कितना लाजवाब है। इन दो देशों की सीमा रेखा दोनों को भले ही अलग कर देती हो, लेकिन इन पर बनी मछली की ये डिजाइन दोनों को एकदूसरे के बिना अधूरा बनाती है। पढ़ें इसे भी : Holi: जोगी जी एक बात बता दो गुझिया आई कहां से5 . ये है नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया का बॉर्डर। हालांकि एक बॉर्डर लाइन से दोनों एकदूसरे से अलग भी हैं और देख लीजिए तो किसी भी सरहद की लकीर ने इसको नहीं बांटा।
7 . कनाडा और अमेरिका के इस बॉर्डर पर आपको कोई नजर आ रहा है। सिर्फ एक सफेद लकीर से बंटा है ये बॉर्डर।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma