सउदी अरब के एक किशोर ने अपने दादा के मृत शरीर साथ अपनी सेल्‍फी खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी इसके बाद तो जैसे हंगामा मच गया।


असल में तस्वीरों में जॉन ओसामा के नाम से दिखाई पड़ रहे सउदी अरब के एक किशोर ने अस्पताल के बेड पर पड़े अपने मृत दादा के साथ एक सेल्फी खींची और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस सेल्फी में सामने ये युवक और पीछे अस्पताल के बिस्तर पर उसके दादा का मृत शरीर दिख रहा है। सेल्फी में ये बच्चा मुह चिढ़ा रहा है। सेल्फी पर कमेंट है फीलिंग सैड गुडबाय दादा।
सोशल मीडिया में ये तस्वीर आने के बाद लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील माना है और इसकी आलोचना हो रही है। किशोर की इस हरकत को सऊदी प्रशासन ने भी अनैतिक और अनुचित बताया है। प्रशासन ने मामले पर लोगों की ओर से कई शिकायतों के मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात की भी जांच करने मांग कर रहे हैं कि आखिर हॉस्पिटल स्टाफ ने सेल्फी लेने की अनुमति कैसे दे दी?


सउदी अरब में मीडिया मामलों के प्रमुख अब्दुल रज्जाक हफीद ने मदीना में इस बात को कंफर्म करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मदीना में स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या सेल्फी हॉस्पिटल में ली गई। हफीद ने ये भी कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो इस अमानवीय कृत्य को रोकने में असफल होने के कारण सभी संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth