Share Market Today 24 August 2023: तीन दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को फिसल कर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट रही।


मुंबई (पीटीआई)। Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स 180.96 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे 65,252.34 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स उछल कर 65,913.77 अंक के उच्च स्तर और 65,181.94 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 57.30 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 अंक रह गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर नुकसान में जबकि 16 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर


अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी तथा एशियाई शेयर बाजारों से पाॅजिटिव ट्रेंड की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले। हालांकि आईटी, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट रही। सेंसेक्स पैक में शामिल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 4.99 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 83.29 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबारी सौदे हरे निशान के साथ लाभ में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लाभ के साथ किए गए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 614.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.10 प्रतिशत तेजी के साथ 83.29 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh