शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 388 अंक फिसल कर 58576.37 अंक के स्तर पर आ गया। कमजोर ग्लोबल रुख के बीच विप्रो आरआईएल और भारती एयरटेल में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। फरवरी के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों और मार्च के महंगाई के आंकड़ाें के जारी होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने की वजह से भी बाजार मंदा रहा। बीएसई सेंसेक्स 388.20 अंक या 0.66 प्रतिशत नीचे 58,576.37 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स 666 अंक या 1.12 प्रतिशत लुढ़क कर 58,298.57 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 144.65 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,530.30 अंक के स्तर तक आ पहुंचा।सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर
30 शेयरों के पैक वाले सेंसेक्स में टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे। एशियाई बाजारों में टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए। वहीं शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ खत्म हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh