घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 132 अंक फिसल कर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बैंकिंग सेक्टर में मुनाफावसूली से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.38 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 52,100.05 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 20.10 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसल कर 15,670.25 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में नेस्ले इंडिया टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में अजाज फिनसर्व टाॅप गेनरमुनाफावसूली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल तथा डाॅ. रेड्डीज रहे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस तथा एचडीएफसी बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए।बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से बाजार बेजार
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी के मुताबिक, वित्तीय शेयरों खासकर बैंकिंग पर दबाव पड़ने की वजह से इंडेक्स में सुधार देखने को मिला। आरबीआई द्वारा महंगाई में बढ़ोतरी के अनुमान के कारण बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। आरबीआई ने कोविड की मार से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh