ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले रुख और वित्तीय शेयरों में सुधार की वजह से सेंसेक्स 86 अंक उछल कर बंद हुआ जबकि निफ्टी 12700 अंक के पार चला गया।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 85.81 अंक या 0.20 प्रतिशत उछल कर 43,443 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.15 अंक या 0.23 प्रतिशत चढ़ कर 12,719.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी आई।सेंसेक्स में एलएंडटी रहा टाॅप लूजरइसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एमएंडएम और टीसीएस के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर लाल निशान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड अर्जुन यश महाजन ने घरेलू बाजार में शुरुआती गिरावट के साथ वित्तीय शेयरों में सुधार की वजह से बाजार थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।मेटल और फार्मा शेयरों में में तेजी
इसके बाद एफएमसीजी सहित सभी अन्य सेक्टरों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। मेटल और फार्मा शेयरों में भी ज्यादातर शेयर लाभ के साथ सौदे हुए। यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों का भरोसा प्रभावित हुआ है। वैक्सीन को लेकर उम्मीद, दूसरी तिमाही में नतीजों और अतिरिक्त राहत पैकेज की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।कच्चा तेल 43.23 डाॅलर प्रति बैरलकोविड-19 मामलों में एकाएक बढ़ोतरी की वजह से ग्लोबल स्तर पर निवेशक थोड़ा सतर्क नजर आ रहे हैं। शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ लाल होकर बंद हुए जबकि सियोल के शेयर बाजार में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर में शुरुआती कारोबार लाभ के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.69 प्रतिशत नीचे 43.23 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh