शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 222 अंक उछल कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सकारात्मक ग्लोबल रुख से बाजार को सहारा मिला। इंडेक्स में तेजी की एक वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीद रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 222.13 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,531.52 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.80 अंक या 0.44 प्रतिशत उछल कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 15,173.30 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।सेंसेक्स में आरआईएल टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में सनफार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, एलएंडटी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल ,61.06 डाॅलर प्रति बैरल
घरेलू शेयर बाजार में सौदे एक दायरे में हुए जबकि सूचकांक किसी तरह तेजी बरकरार रखने में कामयाब रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीदारी से सूचकांक में तेजी आई। एशियाई बाजारों में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार अवकाश की वजह से बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजार में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.67 प्रतिशत फिसल कर 61.06 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh