घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 282 अंक उछल कर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह तेजी एचडीएफसी बैंक कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में जबरदस्त खरीद की वजह से आई। विदेशी निवेश और ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक रुख की वजह से भी बाजार को सहारा मिला।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 282.29 अंक या 0.65 प्रतिशत उछल कर 43,882.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 87.35 अंक या 0.68 प्रतिशत तेजी के साथ 12,859.05 अंक पर बंद हुआ।बजाज फिनसर्व सेंसेक्स में रहा टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 9 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए।दिवाली सप्ताह में सेंसेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा


कोटक सिक्योरिटीज में वाइज प्रेसिडेंट रिसर्च संजीव जरबड़े ने कहा कि इस दिवाली सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1 प्रतिशत के करीब उछाल दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने की वजह से बाजार में जोखिम है। कमाई का सीजन खत्म होने के बाद अब फोकस आर्थिक सुधार और बाजार पूंजीकरण की ओर शिफ्ट हो गया है।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 44.38 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.41 प्रतिशत तेजी के साथ 44.38 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,180.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh