घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तेजी के साथ खुला लेकिन अंत तक वह तेजी बरकरार नहीं रख सका और फिसलने लगा। बाद में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वित्तमंत्री की त्यौहारी घोषणा के बाद बाजार में एक बार फिर तेजी आई और 84 अंक बढ़ कर बंद हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। सुबह 400 अंकों की तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़ कर 40,593.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 16.75 अंक या 0.14 प्रतिशत तेजी के साथ 11,930.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद गेनर लिस्ट में इनफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, मारुति, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर शामिल रहे।सेंसेक्स में भारती एयरटेल टाॅप लूजर


दूसरी ओर भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों का कहना था कि बाजार में शुरुआती तेजी रही लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज की घोषणा से सतर्क हो गए। सोमवार को वित्तमंत्री ने त्यौहारी सीजन में अर्थव्यवस्था की मांग बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की जगह कैश वाउचर और 10 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस देने की घोषणा की।राज्यों के लिए ब्याज मुक्त लोन

इसके अलावा वित्तमंत्री ने अतिरिक्त 12,000 करोड़ रुपये खर्च करने, राज्यों के लिए 50 वर्ष ब्याज मुक्त लोन की घोषणा की। यह सारी कवायद महामारी के दौरान किए गए लाॅकडाउन की वजह से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था में जान फूंकने को लेकर किया गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड अर्जुन यश महाजन ने कहा कि कैश वाउचर्स के जरिए कंज्यूमर्स डिमांड बढ़ाने का सरकारी निर्णय शाॅर्ट टर्म में राहत देने वाला जरूर है लेकिन इससे स्थाई विकास के प्रति कमी नजर आ रही है। इससे त्यौहारी सीजन में डिमांड बढ़ा कर वित्त वर्ष के अंत में सुधार जरूर देखने को मिलेगा।एक डाॅलर की कीमत 73.28 रुपयेमहाजन का कहना था कि जरूरी नहीं है कि इससे स्थाई सुधार देखने में आए। हो सकता है यह बाजार को न लुभाए। इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूराेपीय शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 1.38 प्रतिशत नीचे 42.26 डाॅलर प्रति बैरल रहा। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे लुढ़क गया। एक डाॅलर की कीमत 73.28 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh