घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 381 अंक उछल कर 60000 के पार बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक माॅनिटरी पाॅलिसी रिव्यू में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे निवेशकों में बाजार के प्रति भरोसा कायम हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत तेजी के साथ 60,059.06 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 104.85 अंक या 0.59 प्रतिशत उछाल के साथ 17,895.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ।ऑटो इंडेक्स तेजी के साथ बंदलाभ के साथ बंद होने सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में इनफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस तथा एलएंडटी रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एचयूएल, एनटीपीसी, मारुति, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन तथा कोटक बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग तथा रियलिटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए वहीं ऑटो शेयर लाभ के साथ बंद हुए।एमपीसी ने अपनाया उदार रुख
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऑनलाइन ब्राॅडकास्ट में बताया कि माॅनिटरी पाॅलिसी कमेटी (एमपीसी) ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 4 प्रतिशत पर है जबकि रिवर्स रेपो रेट अब भी 3.35 प्रतिशत पर ही है। 5-1 के बहुमत से कमेटी ने उदार रुख अपनाने का फैसला किया। एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि आरबीआई की उदार मौद्रिक नीति से शेयर बाजारों में तेजी बनी रही। टीसीएस अर्निंग के इंतजार में आईटी इंडेक्स में उछाल देखने को मिला।कच्चा तेल 82.63 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजार में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजाराें में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.83 प्रतिशत उछाल के साथ 82.63 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh