कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. सुबह 11:51 बजे सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 25142 पर है. जबकि निफ्टी 42 अंक चढ़कर 7496 पर कारोबार कर रहा है.


शुरुआत बढ़त के साथ हुई, तेजी का रुख जारीबाजारों मंगलवार को तेजी के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा का उछाल आया. निफ्टी 7500 के लेवल के पार पहुंचा. सुबह 9:23 बजे, सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 25190 और निफ्टी 57 अंक चढ़कर 7511 के स्तर पर खुले. माना जा रहा है कि बाजार में यह तेजी मंहगाई कम होने से आई है. रिटेल इंफ्लेशन जून में घटकर 30 माह के निचले लेवल 7.31 फीसदी पर आ गया.आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स
बांबे स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में बैंक स्टॉक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है. एल एंड टी, भेल, ओएनजीसी और गेल स्टॉक्स में भी खरीदारी दर्ज की जा रही है. निफ्टी शेयरों में बाला जी ऑटो, ग्रासिम और एचसीएल टेक मजबूत हैं. जबकि डॉ. रेड्डीज, सिप्ला और टीसीएस के शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स में एनटीपीसी, हीरोमोटर कॉर्प और आईटीसी लाल रंग में बिजनेस कर रहे हैं. रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयर 1.5-1.2 फीसदी चढ़े हैं. बैंक, मेटल, ऑटो करीब 1 फीसदी मजबूत हैं. ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, आईटी, और तकनीकी शेयरों में 0.6-0.4 फीसदी की तेजी है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी बढ़त है. जबकि हेल्थकेयर शेयर सुस्त हैं.

Posted By: Shweta Mishra