भारत-चीन सीमा पर तनाव के कारण कोरोना संक्रमण से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की चिंता में बाजार में नकारात्मक रुख रहा। बुधवार को सेंसेक्स 97 अंक फिसलकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600.70 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 97.30 अंक या 0.29 प्रतिशत लुढ़क कर 33,507.92 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक बार यह 33,933.66 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तो एक बार 33,332.96 अंक के निचले स्तर पर भी आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 32.85 अंक या 0.33 प्रतिशत लुढ़क कर 9,881.15 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 10,003.60 अंक के उच्च स्तर पर और 9,833.80 अंक के निचले स्तर पर आ गया था।कोटक बैंक टाॅप लूजर और मारुति टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत तक गिर गए। इसके बाद टाॅप लूजर की लिस्ट में आईटीसी, पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर मारुति टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इस सूची में इसके बाद भारतीय एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल रहे। ट्रेडर्स के मुताबिक, घरेलू बाजार में यह गिरावट कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और भारत-चीन सीमा पर विवाद की वजह से निवेशकों में चिंता थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh