देश में कोरोना वायरस का मामला मिलने से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 153.27 अंक लुढ़क कर 38144.02 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 939 अंक की छलांग लगाकर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन कोरोना वायरस के मामले वाली खबर से बाजार औंधे मुंह गिर गया।

मुंबई (पीटीआई) शेयर बाजार में लगातार सात कारोबारी सत्र में गिरावट का दौर रहा। एनएसई निफ्टी 69 अंक लुढ़क कर 11,132.75 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त रही और खूब खरीदारी हुई। सेंसेक्स 786 अंक उछल कर 39,083.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन दोपहर बाद यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

कोरोना वायरस से संक्रमण की खबर से बाजार लुढ़का

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित दो मामलाें के बारे में रिपोर्ट दी। इसके बाद बाजार ने अपनी बढ़त खो दी और सेंसेक्स 1,300 अंक क्रैश कर गया और दिन के न्यूनतम स्तर37,785.99 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी लुढ़क कर 11,036.25 अंक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। टाॅप लूजर में एसबीआई, टाटा स्टील, हीरो मोटर काॅर्प, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियों के शेयर रहे।

एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक मुनाफे में

दूसरी ओर गिरावट के बावजूद एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और इनफोसिस कंपनियों के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे। कारोबारियों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के दो नये मामले मिलने की खबर से सोमवार को बाजार की बढ़त को धक्का लगा और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। शंघाई, हांग कांग, सियोल और टोकियो के सराफा और शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh