मुंबई (पीटीआई)देश में कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि मुख्य सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 62 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस से ग्लोबल अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण पिछले कई कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है।

हीरो मोटर रहा टाॅप गेनर और टाटा स्टील टाॅप लूजर

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,697.40 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 6.95 अंक चढ़ कर 10,458.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में हीरो मोटर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, और एलएंडटी टाॅप गेनर रहे जबकि टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और इनफोसिस टाॅप लूजर रहे।

असमंजस में बाजार, हल्की बढ़त में कामयाब

बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक, ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख और देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी की खबर से घरेलू बाजार असमंजस में रहा। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बीएसई सेंसेक्स हल्की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है।

एशियाई सराफा बाजार में गिरावट का रुख

कोरोना वायरस दुनियाभर में एक महामारी के रूप में उभरा है। इसकी वजह से 4,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 120,000 लोग संक्रमित हैं। शंघाई, हांगकांग, सियोल और ओकिया के सराफा बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि यूरोप के बाजार शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे।

प्रोडक्शन बढ़ने से तेल कीमतों में गिरावट

ब्रेंट क्रूड ऑयल का वायदा कारोबार 2.02 प्रतिशत नीचे 36.47 डाॅलर प्रति बैरल पर हुआ। सऊदी अरब ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा कर एक मिलियन प्रतिदिन करने का फैसला किया है। वहीं भारतीय रुपया अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 46 पैसे मजबूत होकर 73.70 रुपये प्रति डाॅलर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk