इन दिनों फोन पर ठगी का खेल बहुत तेजी से चल रहा है. ये ठग एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछ लेते हैं और फिर एकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्‍य प्रदेश में हुआ.

बैंक का बहाना बनाते हैं ठग
ठगी का खेल करने वाले ये लोग खुद को बैंक से जुड़ा कर्मचारी बताकर एकाउंट की गुप्त जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद एटीएम से पैसे निकालकर रफूचक्कर हो जाते हैं. खबरों के मुताबिक, एक ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक शख्स से एटीएम का पासवर्ड पूछ लिया और उसके खाते से 53 हजार रुपये साफ कर दिए. अब ऐसे में कोई फोन करके बैंक से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी मांगे तो आप सतर्क रहें.

कुछ ही घंटो में पैसे उड़ाए

यह मामला मध्य प्रदेश के सियोनी का है. जहां थाना प्रभारी नवीन जैन ने मंगलवार को बताया कि पटवारी तोसराम लांजेवार के पास सोमवार सुबह मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने उनके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त होने की बात कहते हुए नया कार्ड भेजने के लिये उनका पासवर्ड पूछा. पासवर्ड बताने के कुछ ही देर बाद उनके एकाउंट से 53 हजार रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद तोसराम ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari