- शब-ए-बारात के दूसरे दिन भी हुए कई आयोजन

ALLAHABAD: शब ए रात के अवसर पर दूसरे दिन भी कई आयोजन हुए। सैयद अजादार हुसैन ने बताया कि इस खास मौके पर बुधवार की सुबह चार बजे शिया समुदाय के लोग अपनी दुआएं लिखित पत्रक आटे व मैदे में लपेटकर गोलियां जैसी शक्ल देकर गंगा यमुना के तट पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अरीजों को दोनों पवित्र नदियों में प्रवाहित कर किया। इस मौके पर जोगीघाट, बलुआघाट व करैलाबाग घाट पर बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे। इसके बाद रात में महफिल का दौर शुरू हुआ। इस मौके पर इमाम मेहंदी की खूबियों पर तजकिरा हुआ।

वारसी समिति ने जताया आभार

वारसी कमेटी की ओर से बुधवार को कमेटी कार्यालय पर मीटिंग आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ वारसी ने की। इस दौरान उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों ओर शासन प्रशासन के लोगों को शब ए रात को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने पर शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इसे शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जा सका।

Posted By: Inextlive