भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। उनके पीछे-पीछे अब महिला क्रिकेट टीम भी अफ्रीका टूर पर जाने वाली है। टीम का चयन हो चुका है लेकिन इसमें एक नाम ऐसा है जिसकी चर्चा जोरों से है। आइए जानें कौन है वो....


अफ्रीका जाएगी भारतीय महिला टीमभारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच फरवरी में 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 5 फरवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे से होगा। इस दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का चयन हो गया है। इस लिस्ट में एक नाम है, जिसकी चर्चा जोरों से है। सेलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए 18 साल की पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया है। पूजा सिर्फ अपने खेल नहीं बल्िक लड़कों वाले लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 6 साल की उम्र में सीखा क्रिकेट
मध्य प्रदेश के शडहोल में रहने वाली पूजा ने 6 साल की उम्र में टीवी पर वीरेंद्र सहवाग को देखकर क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। हालांकि वह बल्लेबाज तो नहीं लेकिन तेज गेंदबाज जरूर बन गईं। पूजा ने क्रिकेट मैदान पर काफी पसीना बहाया और आज परिणाम यह हुआ कि उनका भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हो गया। पूजा ने हाल ही में इंदौर में आयोजित हुई चैलेंजर ट्रॉफी में अपनी तूफानी गेंदों से सभी को प्रभावित किया। लड़कों की टीम में अकेली लड़की


पूजा ने बताया मैं कॉलोनी में लड़कों के साथ खेलती थी। फिर हम स्टेडियम जाने लगे। यहीं शहडोल संभाग के प्रशिक्षकों की नजर पड़ी और उन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया। संभाग के सचिव अजय द्विवेदी सर ने बहुत मदद की। शुरू में करीब दो साल तक अकादमी में मैं अकेली लड़की थी। मैं लड़कों की टीम से 'ए" ग्रेड मैच खेलती हूं। पूर्व क्रिकेटर चित्रा बाजपेयी ने भी शुरुआत में मेरी काफी मदद की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari