इश्‍क विश्‍क मूवी से बॉलीवुड में ऑफीशियल डेब्‍यू करने वाले शाहिद कपूर को शुरुआत में चॉकलेटी हीरो कहा जाता था। इतने सालों के दौरान बॉलीवुड फिल्‍मों में शाहिद ने कुछ ऐसे शानदार कैरेक्‍टर भी किए हैं जिन्‍हें देखकर बॉलीवुड खान्‍स यानि शाहरुख और सलमान के दिल जलने लगेंगे। 25 फरवरी को उनके जन्‍मदिन के मौके पर देखिए शाहिद के वो 8 दमदार रोल्‍स जो तमाम बॉलीवुड स्‍टार्स पर पड़ते हैं भारी।

 


रंगून का नवाब मलिक
शाहिद अपनी इस लेटेस्ट मूवी में जमादार नवाब मलिक का बहुत की चैलेंजिंग रोल प्ले कर रहे हैं। रंगून में युद्ध के दौर में नवाब मलिक और कंगना रनोट की विचित्र प्रेम कहानी में शाहिद ने अपनी एक्टिंग से सच में जान डाल दी है।

 

 


पदमावती के रावल रतन सिंह
संजय लीला भंसाली की ये पीरियड ड्रामा मूवी भले ही अभी प्रोडक्शन के दौर में ही है, लेकिन इस मूवी में रावल रतन सिंह के दमदार रोल में शाहिद की बराबरी करना आसान नहीं है। इस मूवी में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की अदाकारी का जबरदस्त मुकाबला हमें देखने को मिलेगा।

 

 


कमीने मूवी का चार्ली
2009 में आई विशाल भारद्वाज की मुंबई अंडरवर्ल्ड बेस्ड थ्रिलर मूवी ‘कमीने’ में चार्ली और गुड्डू शर्मा के रोल में शाहिद कपूर ने साबित कर दिया था कि वो चॉकलेटी हीरो नहीं बल्कि फुल टाइम स्टार एक्टर हैं, जो मुश्किल से मुश्किल रोल आसानी से निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रसेज का बचपन: आलिया को छह साल की उम्र में ही लगा फिल्म और प्यार रोग

 

 


चुप-चुप-के मूवी का जीतू प्रसाद शर्मा
2006 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की फेमस कॉमेडी मूवी ‘चुप-चुप-के’ में कॉमेडी के उस्ताद परेश रावल, वेटरेन एक्टर ओम पुरी और राजपाल यादव के बीच शाहिद द्वारा प्ले किया गया नकली गूंगे लड़के जीतू का फनी किरदार सब पर भारी पड़ा था।

यह भी पढ़ें- कहते हैं दीपिका के लिए धोनी ने बाल कटवाए लेकिन वह युवराज के पास चली गईं

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra