बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक हीरो का किरदार निभाते हैं। वे समाज में बच्चों और महिलाओं की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख को बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के समर्थन के लिए दावोस में विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ की 48वीं वार्षिक बैठक में 24वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।


शाहरुख के साथ इन कलाकारों को भी सम्मान शाहरुख के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट और सिंगर एल्टन जॉन को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन कलाकारों को यह पुरस्कार बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने और काम करने के लिए दिया जा रहा है। इन कलाकारों ने अपने स्तर पर मानवीयता को बनाए रखने के लिए काम किया है।शाहरुख इस फाउंडेशन के संस्थापकबता दें कि शाहरुख 'मीर फाउंडेशन' नाम की एक संस्था के संस्थाक हैं। यह फाउंडेशन एसिड हमलों की पीड़ित महिलाओं को चिकित्सीय व कानूनी सहायता, पुनर्वास और आजीविका प्रदान करता है। इसके अलावा शाहरुख ने बच्चों के अस्पताल में स्पेशल वार्ड के निर्माण और कैंसर पीडि़त बच्चों की मेडिकल और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था में भी सहायता करते हैं।इस सम्मान को लेकर शाहरुख की प्रतिक्रिया
शाहरुख ने गुरुवार को इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि 'इस सम्मान के लिए शुक्रिया। मैं इन बहादुर और सुंदर महिलाओं के साथ काम करने को एक महान सम्मान मानता हूं, क्योंकि यह मेरे जीवन को उद्देश्य प्रदान करता है। मैं इन महिलाओं की अद्भुत बहादुरी के बारे में जागरूकता फैलाने और इस काम को उसके निष्कर्ष पर ले जाने के लिए अन्य लोगों से भी जुड़ने की उम्मीद करता हूं।'इस दिन होंगे सम्मानित इस 24वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार का आयोजन 22 जनवरी को होगा। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसी के साथ बता दें कि वे साल 1997 के बाद इस प्रतिष्ठित वैश्विक व्यापारिक सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

Posted By: Mukul Kumar