शाहरुख़ ख़ान अपनी बेटी सुहाना को फ़िल्म एक्ट्रेस बनाना चाहते हैं. मुंबई में एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शाहरुख़ ख़ान ने ये बातें कहीं.


उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बेहतरीन डांस भी कर लेती हैं और वो चाहेंगे कि भविष्य में वो कलाकार या डांसर बने. शाहरुख़ ख़ान ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा आर्यन खिलाड़ी बने. उनकी तमन्ना है कि वो फ़ुटबॉलर बनकर इंग्लिश प्रीमियर लीग खेले.हालांकि शाहरुख़ ने ये भी कहा कि अपनी इस चाहत के बारे में उन्होंने कभी अपने बेटे या बेटी से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि ये उनकी अपनी तमन्ना है लेकिन वो अपने बच्चों पर इसे थोपेंगे नहीं.उन्होंने ये भी कहा कि उनका बेटा आर्यन उन्हीं की तरह अव्यवस्थित है, लेकिन बेटी सुहाना बेहद शांत और सुलझी हुई बच्ची है.करीना की जगह विद्या


शाहिद कपूर इस बात से नाराज़ हैं कि बॉलीवुड में सिर्फ़ फ़िल्म की कामयाबी ही किसी एक्टर की उपलब्धि का पैमाना मानी जाती है. उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'आर.राजकुमार' के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोग मुझे अंटर रेटेड एक्टर कहते हैं और मैं उनकी बात से सहमत भी हूं. यहां तो आपकी फ़िल्म चलेगी तभी आपको अच्छा कलाकार माना जाएगा वर्ना नहीं."

 शाहिद ने अपने 10 साल के करियर में कुल जमा तीन ही हिट फ़िल्में दी हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'इश्क-विश्क' (2003), 'विवाह' (2006) और 'जब वी मेट' (2007) ही चल पाईं.इस साल उनकी फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' रिलीज़ हुई जो फ़्लॉप हो गई.अब उनकी सारी उम्मीदें टिकी हैं छह दिसंबर को रिलीज़ होने वाली 'आर.राजकुमार' पर, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है. इसके निर्देशक प्रभु देवा हैं.

Posted By: Subhesh Sharma