डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन डांस रिएलिटी शो को लेकर नए खुलासे किए हैं। शक्ति ने बताया कि रिएलिटी शोज ने डांसर्स और कोरियोग्राफर्स को बढ़ावा दिया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने बताया कि ऐसे रिएलिटी शोज डांसर्स को सक्सेज पाने के लिए अपाॅर्च्युनिटी देते हैं। शक्ति बोलीं इन रिएलिटी शोज की वजह से फिल्मों में डांसिंग का लेवल बढ़ गया है। बता दें कि करीब एक दशक पहले शक्ति को डांस इंडिया डांस 2 का विजेता घोषित किया गया था। इसके बाद कई सारे डांस शोज सामने आए। डांस रिएलिटी शोज के बारे में शक्ति ने एजेंसी से खुलकर बताई।

शक्ति को डांस इंडिया डांस 2 का विनर बनें 10 साल हो गए

शक्ति ने इंटरव्यू में कहा, 'डांस इंडस्ट्री किस तरह से पिछले 10 सालों में आगे बढ़ी है। इन रिएलिटी शोज से डांसर्स और कोरियोग्राफर ने नाम कमाने और बड़ी बनने का सपना देखा। मुझे लगता है कि भारत में डांसर्स को इसका सपोर्ट मिला है। आज लगभग हर चैनल पर डांस रिएलिटी शो किए जा रहे हैं। इनमें इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स जज की भूमिका निभाते हैं। इन्हीं शोज में डांसर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। इसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में डांस का लेवल बढ़ा है।'

'डांसर बन कर गर्व महसूस करती हूं'

शक्ति ने कहा, 'जब मैंने इस चीज की शुरुआत की थी मैंने खुद से सक्सेज होने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे सिर्फ इतना ही पता था कि मुझे डांस करना है। उस वक्त इतने ज्यादा रिएलिटी शोज नहीं आया करते थे। हमारे पास यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म नहीं हुआ करते थे। आज तो डांसर्स को पता है कि उन्हें कौन सा डांस फार्म पसंद है। इन दिनों बच्चे भी बचपन से ही डांस फार्म्स सीख रहे हैं।' हालांकि शक्ति को अपनी जर्नी से प्यार है। शक्ति ने कहा, 'मैं डांस करती हूं और मुझे इस पर गर्व है।'

Posted By: Vandana Sharma