कमजोर ग्लोबल रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त को खोकर फ्लैट नोट पर बंद।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान शुरुआती बढ़त को खोकर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत या 11.43 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,087.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 0.02 प्रतिशत या 4.80 अंक की मामूली रूप से चढ़ कर 19,347.45 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।डाॅलर में कमजोरी से घरेलू शेयर बाजार में तेजीजियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर डाॅलर तथा यूएस बाॅन्ड यिल्ड में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। कमजोर यूएस लेबर मार्केट डाटा की वजह से डाॅलर तथा बाॅन्ड में मंदी रही। इससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका में कमी आ गई है।कच्चा तेल 85.96 डाॅलर प्रति बैरल
ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए। जबकि एशियाई शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.55 प्रतिशत तेजी के साथ 85.96 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh