शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 556 अंक उछल कर बंद हुआ। पिछले दो माह में एक दिन में सेंसेक्स की यह सबसे बड़ी उछाल है। वहीं निफ्टी भी 19400 अंक के उपर बंद हुआ। मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों तथा सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से पावर मेटल और ऑयल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 555.75 अंक या 0.86 प्रतिशत तेजी के साथ 65,387.16 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 181.50 अंक या 0.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 19,435.30 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 में से 44 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 87.92 डाॅलर प्रति बैरल


सेंसेक्स में शामिल एनटीपीसी टाॅप गेनर रहा। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, मारुति, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा के शेयर जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। एशिया में टोक्यो, सियोल और शंघाई के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.26 प्रतिशत उछल कर 87.92 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,973.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।मजबूत आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार को पंख

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल रुख तथा घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई व पाॅजिटिव जीडीपी ग्रोथ आंकड़ों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तथा ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से अच्छी-खासी तेजी रही। बृहस्पतिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था के ऑफिशियल आंकड़े जारी किए गए। इसके मुताबिक जून तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.8 प्रतिशत रही। दुनिया में भारत सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh