शेयर बाजार लगातार नौवें दिन बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी रिकाॅर्ड 20000 अंक के स्तर पर पहुंच कर पहली बार बंद हुआ। मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से बैंकिंग एनर्जी तथा टेलीकाॅम शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स में उछाल दर्ज किया गया।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 245.86 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,466.99 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 20 शेयर तेजी के साथ जबकि 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी पहली बार 76.80 अंक या 0.38 प्रतिशत उछल कर 20,070 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। 50 शेयरों वाले निफ्टी में 31 शेयर तेजी के साथ जबकि 19 गिरावट के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 92.56 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.66 प्रतिशत उछल कर 92.56 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,047.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh