यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में शास्त्री भवन तथा लोक भवन स्थित अपने कार्यालयों में बैठने आैर कार्यों के संपादन के लिए दिन निर्धारित किए हैं। आइए यहां जानें किस दिन कहां बैठेंगे सीएम...

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री भवन तथा लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में शासकीय कार्यों के संपादन के लिए दिवस निर्धारित किए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार एवं बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन तथा मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में शासकीय कार्य संपादित करेंगे। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री ने 16 अक्टूबर को नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोक भवन के अपने कार्यालय में कामकाज की शुरूआत की थी। इसके अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक व अपर मुख्य सचिव सूचना ने भी नवरात्रि पर पूजा-पाठ के बाद अपने कार्यालय से कामकाज शुरू कर दिया था।



बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि अभी तक मुख्यमंत्री योगी अक्सर लोकभवन आते थे पर ज्यादातर कामकाज लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय से ही निपटाते थे। वहीं अब लोकभवन की पुख्ता सुरक्षा के लिए अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की कवायद तेज कर दी गयी है। इमारत के हर महत्वपूर्ण प्वाइंट को सीसीटीवी से लैस किया गया है। हर तरह के सिग्नल और मैसेजिंग को ट्रैक करने के लिए कंट्रोल रूम में हाईटेक उपकरण लगाए जा रहे हैं। लोक भवन के भीतर सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गये वॉच टावर्स पर पीएसी के जवान तैनात किए जा रहे हैं। वहीं बाहर सड़क पर भी खासी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। लोक भवन के भीतर सुरक्षा का जिम्मा सचिवालय सुरक्षा के जिम्मे है।

नवरात्रि पर नये दफ्तर में बैठे सीएम, अफसरों के साथ की बैठक

यूपी में खुलेंगे सात नये मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई और बड़े फैसले

Posted By: Shweta Mishra