देश के सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल शीना मर्डर केस में रोजाना नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। इस केस में इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्‍ना को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान उसने जो बातें बताईं वह काफी चौंकाने वाली हैं। ऐसे में अगर संजीव की बातें सच निकलीं तो यह केस नया मोड़ ले सकता है।

संजीव के नए खुलासे
इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना, जो शीना मर्डर केस में आरोपी है। पुलिस ने उसे कोलकाता से अरेस्ट कर लिया। हालांकि संजीव को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए आसान काम नहीं था, क्योंकि वह पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का गेम खेल रहा था। फिलहाल संजीव अब पुलिस के कब्जे में है और उससे केस से जुड़ी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान संजीव ने नए खुलासे भी किए। संजीव ने इस मर्डर मिस्ट्री को और उलझा दिया है। उसका कहना है कि, यह केस 3 साल पहले ही सॉल्व हो जाता अगर मुंबई पुलिस ईमानदारी से काम करती।
शीना मर्डर केस : मेरठ की वो गुमनाम कॉल, जिसमें छिपा है कत्ल का राज
मुंबई पुलिस की मिली भगत
संजीव खन्ना इस केस में सीधे पुलिस पर निशाना साधा है। उसने बताया कि जब 2012 में शीना गायब हुई थी तो शीना का ब्वॉयफ्रेंड (राहुल मुखर्जी) अपने पापा पीटर मुखर्जी के साथ शीना के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गया था। लेकिन उस समय पुलिस ने उनकी एक न सुनी। यही नहीं पुलिस ने यह भी कहा कि, 'शीना को ढूंढना है तो उसकी मां से पूछो जाकर'। ऐसे में यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि, शीना इंद्राणी की बेटी है यह बात उस पुलिसवाले को उस समय कैसे पता चली। जबकि यह बात अभी सामने आई है।
DNA सैंपल क्यों नहीं रखा
इस केस पर नजर डालें, तो यह भी सामने आता है कि पुलिस ने शीना की बॉडी का डीएनए सैंपल लिए बिना उसे डिस्पोज क्यों कर दिया। क्या यह पुलिस और इंद्राणी की मिली भगत थी। या कुछ और। खैर मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि, इस केस में तीनों आरोपी इंद्राणी, श्याम और संजीव को अरेस्ट कर लिया गया है और पूछताछ अभी जारी है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari