विद्या बालन स्टारर फिल्म 'शेरनी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विद्या का एक अलग ही अवतार फैंस को देखने को मिला। फिल्म का ट्रेलर 2 जून को जारी किया जाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जून में रिलीज होने जा रही फिल्म 'शेरनी' का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में है। सोमवार को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया। 20 सेकेंड की इस क्लिप में विद्या का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। टीजर में वह एक जंगल में घूमती नजर आ रही। साथ ही वह कहती हैं कि, जंगल कितना ही बड़ा क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता बना ही लेती है।'

शेरनी अपना रास्ता बना लेती है
यह वीडियो शेयर करते हुए विद्या ने कैप्शन दिया, 'शेरनी को अपना रास्ता पता होता है। क्या शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं। यह है अफिशल टीजर। ट्रेलर 2 जून को जारी होगा। शेरनी को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।' बता दें इस फिल्म में विद्या एक वन्य जीव अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।

View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

ईमानदार वन अधिकारी बनी हैं विद्या
न्यूटन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में बालन को एक ईमानदार वन अधिकारी के रूप में दिखाया जाएगा, जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती है। अमेजन ओरिजिनल मूवी का निर्माण टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है। बालन अभिनीत उनकी 2020 की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'शकुंतला देवी' के बाद इस तिकड़ी की यह दूसरी फिल्म है।

काफी खास है फिल्म
अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के निर्माता और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह फिल्म सबसे खास और महत्वपूर्ण कहानियों में से एक है, जिस पर उनकी कंपनी ने काम किया है। मल्होत्रा ​​ने कहा, "मैं विद्या बालन के प्रशंसकों के लिए उन्हें वन अधिकारी के अनोखे अवतार में देखने के लिए भी बहुत उत्साहित हूं।" टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि फिल्म को स्ट्रीमर पर ग्लोबल आडियंस मिलेंगे।
फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी सहित कलाकारों की टुकड़ी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari