देश में कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ने का हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। ऐसे में कई ईश्वर भक्त भी दान पुण्य के जरिए लोगों तक अपनी सेवायें पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं। इसी सिलसिले में शिरडी के साई बाब मंदिर को ऑन लाइन करीब 1.90 करोड़ का डोनेशन प्राप्त हुआ है।

शिरडी (एएनआई)। शिरडी साईंबाबा मंदिर को 17 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 1.90 करोड़ रुपये से अधिक का ऑनलाइन दान मिला है। हांलाकि मंदिर कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर बंद था। इस प्रसिद्ध मंदिर के प्रबंधन 17 मार्च से भक्तों के लिए प्रवेश बंद कर दिया था। बंद होने के बादजूद लोगों की श्रद्धा में कमी नहीं आई और इन 18 दिनों की अवधि में ऑनलाइन दान आता रहा।

रामनवमी उत्सव की अवधि में सबसे ज्यादा दान

भक्तों के लिए दर्शन बंद होने के बाद भी मंदिर के पुजारियों यहां पहले की तरह ही भगवान की सेवा और पूजा, प्रार्थना करते हैं। शिरडी मंदिर में हमेशा तीन दिवसीय राम नवमी समारोह का आयेजन होता है। इस बार कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण ये भव्य सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया था परंतु भगवान की विशेष अर्चना की गई थी। इस दौरान भी फक्तों ने ऑनलाइन दान किया जिसके चलते, मंदिर को 23 लाख रुपये से अधिक का दान मिला।

राहत कोष में दी सहायता

भक्तों के इसी सहयोग की वजह से ही श्री साईंबाबा संस्थान ने COVID-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस बीच महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राज्य में कुल पॉजिटिव केसेज 635 हो चुके हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 32 लोगों की जानें जा चुकी हैं।

Posted By: Molly Seth