एयर इंडिया विमान में कर्मचारी के साथ बद्तमीजी करने वाले रवींद्र गायकवाड़ का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रवींद्र ने कर्मचारी को विमान से बाहर फेंकने की कोशिश की। यह तो गलीमत थी कि वहां मौजूद अन्‍य लोगों ने उसे बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह वीडियो विमान में मौजूद किसी शख्‍स ने बनाया है।


जमकर पीटा और शर्ट भी फाड़ दीओपन बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद इकॉनमी क्लास में बिठाए जाने से नाराज शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय अधिकारी को अपने सैंडल से जमकर पीटा और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। इसके बाद एयर इंडिया ने सांसद के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित कर दी। इस घटना के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कहा अपने कर्मचारियों से कहा कि अगर यात्रा के दौरान कोई भी यात्री दुर्व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी मुझे दें।माफी मांगने को भी नहीं तैयार
गायकवाड़ ने बताया, 'उसने कहा कि यह सांसद कौन है और कहा कि वह मोदी से शिकायत करेगा। इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा। मैंने अपने सैंडल से उसे 25 बार मारा। मैं शिवसेना का सदस्य हूं, भाजपा का नहीं जो इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त कर लूंगा। मैं माफी भी नहीं मांगूंगा।'

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari