आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बल्‍लेबाजों ने केकेआर के युवा गेंदबाज शिवम मावी की खूब पिटाई की। 20वां ओवर फेंकने आए मावी ने 29 रन दिए जिसमें तीन छक्‍के भी शामिल हैं। आइए जानें आईपीएल इतिहास में कौन 5 आखिरी ओवर सबसे मंहगे साबित हुए।


ये है आईपीएल 11 का सबसे मंहगा आखिरी ओवरशुक्रवार को दिल्ली और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में 19 साल के तेज गेंदबाज शिवम मावी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। केकेआर की तरफ से पारी का 20वां ओवर फेंकने आए मावी की दिल्ली के श्रेयस अय्यर ने खूब धुनाई की। मावी के इस ओवर में (6,6,रन आउट,6, वाइड,4,6 रन) कुल 29 रन बने। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह अभी तक का सबसे मंहगा आखिरी ओवर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था जिन्होंने 15 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए थे।आईपीएल इतिहास में फेंके गए 5 सबसे मंहगे आखिरी ओवर :1. अशोक डिंडा- 30 रन (आईपीएल 2017)


अशोक ने मुंबई के खिलाफ पुणे की पारी का 20वां ओवर किया था। हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी से इस ओवर में डिंडा ने 4 छक्के और एक चौका खाया और 30 रन लुटा डाले।  2. शिवम मावी - 29 रन (आईपीएल 2018)केकेआर की तरफ से 3 करोड़ में खरीदे गए शिवम मावी का दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच कुछ अच्छा नहीं घटा। दिल्ली के श्रेयस अय्यर ने मावी के आखिरी ओवर में 29 रन ठोंक डाले।

3. डेविड हसी- 27 रन (आईपीएल 2013)2013 में पंजाब के कप्तान रहे डेविस हसी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी गेंदों पर मुंबई के रोहित शर्मा ने 3 छक्के लगाए थे और आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाकर मुंबई को इस ओवर में जीत भी दिलाई थी।4. राहुल शुक्ला- 27 रन (आईपीएल 2014)राहुल ने केवल सात आईपीएल मैच खेले हैं। 2014 में दिल्ली की ओर से राहुल ने आखिरी ओवर फेंका था और उनके सामने थे बैंगलोर के युवराज सिंह। युवी ने शुक्ला पर 4 छक्के मारे थे और राहुल ने एक वाइड और एक नो-बॉल के साथ 27 रन दिए। इसके बाद उन्होंने केवल एक मैच और खेला।5. अशोक डिंडा- 26 रन (आईपीएल 2013)इस लिस्ट में एक बार फिर से अशोक डिंडा का नाम है। उन्होंने 20 बार 20वां ओवर कराया है और इसमें 272 रन दिए हैं। इस बार पुणे की ओर से ओवर करा रहे डिंडा के सामने थे बैंगलोर के एबी डिविलियर्स। इस ओवर से पहले वह 24 रनों पर थे और ओवर खत्म होने तक उन्होंने मैदान के चारों ओर बाउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari