LUCKNOW : आगे-आगे भगवान महावीर स्वामी का रथ, पीछे-पीछे जयकारे लगाते भक्त। यह नजारा बुधवार को चौक में देखने को मिला जहां पर जैन समाज की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर श्री जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा चूड़ीवाली गली चौक स्थित श्री 1008 नैमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान मुनिराज यादवेंद्र सागर महाराज के सानिध्य में निकली। यात्रा में बैंड, डीजे बैंड, बग्गियां तथा सैकड़ों की संख्या में जैन पताकाये लहरा रही थी।

पूजा के साथ अधिवेशन संपन्न हुआ

यात्रा के पीछे भगवान श्री जी का फूलों से सजा रथ चल रहा था। यात्रा के बीच में लोग भगवान के जयकारे लगा रहे थे तो महिलाएं भजनों पर थिरक रही थीं। यात्रा से पूर्व सुबह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना के बाद वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा चौक चौराहे से होते हुए अकबरी गेट, नादान महल रोड, रकाबगंज, सुभाष मार्ग होकर पुन: चौक जैन मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद जैन मंदिर में भक्तों ने श्री जी का कलशाभिषेक किया। यात्रा में विनय जैन, श्रवण जैन, संजीव जैन, रवि प्रकाश जैन, केसी जैन, दिलीप जैन समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Posted By: Inextlive