Shraddha Murder Case : कोर्ट ने आफताब की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, VC के जरिए हुई सुनवाई
Shraddha Murder Case : दिल्ली की साकेत अदालत ने शुक्रवार को आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग वीसी के जरिए उसकी पेशी की गई।
नई दिल्ली (एएनआई)। आफताब अमीन पूनावाला दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड का आरोपी है। लिंक मजिस्ट्रेट सना खान ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाया है। अब उसे 23 दिसंबर को पेश किए जाने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि जांच चल रही है। इससे पहले उन्हें 26 नवंबर को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पहले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आफताब से उसकी वेल बीइंग और पुलिस द्वारा थर्ड-डिग्री मेजर के उपयोग के बारे में पूछा था। थर्ड-डिग्री का इस्तेमाल नहीं
आफताब ने अदालत से कहा कि वह ठीक है और जांच में सहयोग कर रहा है। उसने पुलिस की भी सराहना की और कहा कि किसी तरह के थर्ड-डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लीगल ऐड काउंसेल अविनाश कुमार के अनुसार आफताब ने अदालत को बताया था कि पीड़िता उसे उकसाती थी और जो कुछ भी होता था, आवेश में आकर होता था। वकील ने ऑफ कैमरा बताया। सुनवाई के दौरान आफताब ने यह भी कहा कि उसे इस घटना को याद करने में कठिनाई होती है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर की अदालत ने 18 नवंबर को आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी मंजूर कर ली थी।