अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली भारतीय मूल की युवती श्री सैनी ने मिस इंडिया यूएसए 2017 का खिताब जीत लिया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर कनेक्टिकट की मेडिकल छात्रा प्राची सिंह और तीसरे स्थान पर नॉर्थ कैरोलिना की फरीना रहीं। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में फ्लोरिडा की कैंसर सर्जन कविता मल्होत्रा पट्टानी को मिसेज इंडिया यूएसए 2017 घोषित किया गया है।


श्री को डांस के लिए मना किया गया 21 वर्षीय श्री वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। उनके माता-पिता पंजाब से आकर अमेरिका में बस गए हैं। इस प्रतियोगिता को जीतकर श्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि जब वे 12 साल की थीं तब उन्हें पेसमेकर लगाया गया और उन्हें जीवनभर डांस करने के लिए मना किया गया था। बता दें कि श्री इस प्रतियोगिता को जीतकर सबके लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। https://img.inextlive.com/inext/inext/New-story_w1_181217.jpgस्कूल के दौरान डराया और धमकाया गया
बता दें कि श्री को उनके स्कूल के दौरान किसी बात को लेकर खूब डराया और धमकाया भी जाता था। अब वे दमनकारी बर्ताव के खिलाफ एक अभियान भी चलाती हैं। श्री ने कहा कि "वह मानव तस्करी को समाप्त करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक बेहतरी के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना चाहती हैं"https://img.inextlive.com/inext/inext/New-story_w2_181217.jpgइनलोगों ने भी जीता खिताब


इस प्रतियोगिता के अन्य वर्ग में फ्लोरिडा की कैंसर डॉक्टर कविता मल्होत्रा पट्टानी ने भी मिसेज इंडिया यूएसए 2017 का खिताब जीता। इसमें प्रेरणा दूसरे और ईश्वर्या तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा न्यू जर्सी की रहने वाली 17 वर्षीय स्वप्ना मन्नम मिस इंडिया टीन यूएसए बनीं और इसमें सिमरन दूसरे और कृतिका तीसरे स्थान पर रहीं। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में अमेरिका के करीब दो दर्जन राज्यों से 50 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।

Posted By: Mukul Kumar