पाकिस्तान की सेना का कहना है कि कश्मीर में आए हिमस्खलन के कारण लापता 100 से ज्यादा सैनिकों की सहायता के लिए आठ सदस्यीय अमरीकी टीम इस्लामाबाद पहुँच गई है.

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमरीकी टीम के साथ बचाव कार्यों के लिए विचार विमर्श होगा। इस बैठक में सैनिकों को निकालने की संभावना के साथ-साथ इस पर भी चर्चा होगी कि किस तरह की सहायता दी जाएगी। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि अन्य मित्र देशों से तकनीकी सहायता की पेशकश पर भी विचार किया गया है।

कोशिशदो दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में कोई भी सैनिक नहीं मिला है। रविवार को मौके पर पहुँचे पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने कहा कि बचाव कार्य के लिए तकनीकी उपकरण खरीदने की कोशिशें जारी हैं।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक शनिवार को सियाचिन ग्लेशियर के पास आए हिमस्खलन के कारण एक सैन्य अड्डा 70 फुट बर्फ की चपेट में आ गया था।

इस हिमस्खलन में 124 पाकिस्तानी सैनिक और 11 नागरिक लापता हैं। ये सैनिक नॉर्दन लाइट इंफेन्ट्री रेजीमेंट के थे जिन्हें पहाड़ों पर अभियान में ट्रेनिंग दी जाती है।

Posted By: Inextlive