सोशल मीडिया पर इन दिनों सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सेना के एक जवान को बचाते हुए दिखाया गया है। हालांकि यह रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन तो किसी भारतीय सेना से जुड़ा है लेकिन लोग इसे सियाचिन ऑपरेशन समझकर काफी शेयर करा रहे हैं। तो आइए हम बताते हैं वो 5 वजहें...जो साबित कर देंगी यह वीडियो सियाचिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन का नहीं है....


4. वीडियो में सैनिक हाथों से बर्फ हटा रहे हैं जबकि सियाचिन में बर्फ हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनें हो रही हैं यूज
सियाचिन में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया है। जबकि वीडियो में दिखाया जा रहा कि सभी जवान हाथों से बर्फ खोद रहे हैं।

5. वीडियो में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी बर्फ गिर रही है जबकि सियाचिन में रेस्क्यू के दौरान मौसम है शांत
इस वीडियो में बर्फ गिरते हुए दिखाई दे रही और सभी जवानों के कपड़ों पर बर्फ जमी है। जबकि सियाचिन में जब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तो उस समय मौसम साफ था।
भारतीय सेना के ऑफिशियल टि्वटर पेज ने भी ट्वीट करके इस वीडियो के सियाचिन से कोई संबंध न होने की बात कही है।

Clarified-Video clip circulating on Social Media platforms on rescue oprn in avalanche at #Siachen is old one & not related to recent one

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) February 9, 2016
inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari