बाॅलीवुड एक्टर सिद्धान्त चतुर्वेदी अब गायकी में हाथ आजमा रहे। सिद्धान्त ने हाल ही में अपना पहला गाना रिलीज किया जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। फिल्म 'गली ब्वाॅय' में रैपर एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धान्त चतुर्वेदी अब गायकी का आनंद उठा रहे हैं। सिद्धान्त ने 'धूप' टाइटल से अपना पहला गाना रिलीज किया है। एक्टर का कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को एक स्थापित गायक के रूप में स्थापित करना नहीं था, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों में खुशी और आशा की भावना लाना था। सिद्धान्त का ट्रैक 4 जून को यू-टयूब पर रिलीज हुआ और वर्तमान में इसे 2,06,414 लोग देख चुके हैं।
गायक बनना लक्ष्य नहीं
सिंगिंग में डेब्यू को लेकर सिद्धान्त कहते हैं, 'मेरा लक्ष्य अपने आप को एक स्थापित गायक के रूप में प्रदर्शित करने के लिए नहीं था। मेरा लक्ष्य यह था कि यह मेरी जीवंतता है। संगीत को लेकर मेरी काफी रुचि है। जिन फिल्मों को मैंने चुना है उसमें यह दिखा भी। इसलिए मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझे समझने के लिए उन सभी चीजों का आनंद ले, जो मैं कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे फैंस मेरे साथ बढ़ें और अपना इंट्रेस्ट साझा करें'

View this post on Instagram

Put your Headphones and Sunglasses on, It&यs a vibe 🎧💥😎 . . . Poetry and Vocals by Siddhant Chaturvedi Music Composed and Produced by @dawgeek Editor - Abhishek Sharma @abhishek4reel Animation and Packaging - @XXWatts

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on Jun 4, 2020 at 12:54am PDT


मेरे गाने से किसी को खुशी मिले
सिद्धांत ने आईएएनएस को बताया, वह अपने काम से दूसरे लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहता है। सिद्धान्त कहते हैं, "मैं यहां सिर्फ फेमस होने नहीं आया हूं। अगर लोग मेरे गाने को सुनते हैं और खुश और उम्मीद महसूस कर रहे हैं, तो यह मेरे लिए अच्छी बात है।' इस गाने का मकसद यह है कि घर बैठे आप कुछ कर सकते हैं। मैं ऊब गया हूं, बहुत सारे लोग मानसिक रूप से पीड़ित थे। उन्होंने कहा, "उनमें से बहुत से लोग कम और डिस्कनेक्टेड महसूस करते हैं। यहां तक ​​कि मैंने शुरू में भी किया, क्योंकि मुझे अभी एक साल हो गया है कि मैं करियर ग्राॅफ को आगे बढ़ा रहा था और अचानक सब कुछ बंद हो गया।"

रैप साॅन्ग नहीं हैं पसंद

फिल्म गली ब्वाॅय में सिद्धान्त भले ही रैपर बने थे, मगर उन्हें असल जिंदगी में ऐसे गाने ज्यादा नहीं पसंद। यही वजह है कि अपना गाना रिलीज करने से पहले उन्होंने इस बात को ध्यान में रखा कि वह ऐसे साॅन्ग बनाए जो लोगों को पसंद आए। कोई उन्हें रैपर न कहे। सिद्धान्त कहते हैं, 'मुझे जो संगीत पसंद है वह जॉन मेयर, एड शीरन, अरमान मलिक या अरिजीत सिंह टाइप। मैंने कभी रैप का आनंद नहीं लिया।' लेकिन वह हमेशा गायन के बारे में भावुक थे। और अभ्यास करता रहूंगा। "मैं यह सब सोच कर कर रहा था कि किसी दिन मुझे एक अच्छे संगीत में भूमिका मिल जाएगी। इसलिए, मुझे अपना खुद का गाना गाने के लिए मिल सकता है क्योंकि मैं ऐसा करना चाहता हूं। मैं बस उसी की तैयारी कर रहा था।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari