- चंद दिनों में बनी एनएच-2 की सड़क दोनों ओर से धंसी

- शहर में सड़कों में जगह-जगह हो चुके हैं गड्ढे

आगरा। एक महीने पहले तैयार किए हाईवे की साख में भ्रष्टाचार का बट्टा लग गया है। शनिवार को सिकंदरा फ्लाईओवर के दोनों ओर एनएच-2 की सड़क धंस गई। हाईवे पर दोनों ओर जलभराव के कारण सड़क में कटान हो गया। बता दें कि अभी एक महीने पहले ही 21 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर की एक लेन को शुरु किया गया था। एक महीने में ही एनएच-2 की गुणवत्ता की पोल खुल गई.रविवार को एनएचएआई जलभराव को निकलने और सड़की की मरम्मत में जुटी रही।

शहर में सड़कों को गड्ढा मुक्ति पर खर्च हुए पौने नौ करोड़

जिले में सड़कों को गढ्डा मुक्ति के लिए नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, एडीए द्वारा पौने करोड़ रुपये खर्च किए गए। सड़कों को गढ्डा मुक्ति के लिए 31 दिसम्बर 2019 तक अभियान चलाया गया था। लेकिन मौजूदा समय में भी 45 फीसदी सड़कें गढ्डायु़क्त हैं।

कागजों में हुई पीडब्ल्यूडी की टॉस्क फोर्स की तैनाती

पीडब्ल्यूडी के अफसरों द्वारा कागजों में टॉस्क फोर्स की तैनाती कर अफसरों ने इतिश्री कर ली। इसमें जुनियर इंजीनियरों की टीमों का गठन किया गया था। इनको सड़क पर जलभराव, गढ्डों को मौके पर जाकर निस्तारण करवाना था। लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ। कागजी आंकड़े सजा लिए गए।

सड़कों की स्थिति पर एक नजर

विभाग कुल रोड

पीडब्ल्यूडी 1796.704 किमी।

मंडी समिति 134.56 किमी।

नगर निगम 116.05 किमी।

एडीए 6.21 किमी।

प्रधानमंत्री 22 किमी।

सिंचाई विभाग 58.22 किमी।

लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत और निर्माण पर इतने किए खर्च

वर्ष बजट करोड़ रुपये में

2017 35 करोड़

2018 40 करोड़

2019 21 करोड़ अभी तक

--------------------------------------------

नगर निगम ने सड़कों पर इतना किया खर्च

- हरीपर्वत जोन में 16 करोड़

- ताजगंज जोन मे 8 करोड़

- छत्ता जोन में 21 करोड़

- लोहामंडी जोन में 28 करोड़

-

गढ्डों पर खर्च किए गए- पौने नौ करोड़

गत वर्ष बारिश के बाद 65 करोड़

- मौजूदा वित्तीय वर्ष में 73 करोड़

- पीडब्ल्यूडी द्वारा पैचिंग वर्क में 3 करोड़ से ज्यादा

- नगर पालिका परिषद ने 1.25 करोड़

- जिला पंचायत द्वारा 35 लाख

- क्षेत्र पंचायत 1.5 करोड़

- अफसरों का दावा जिले की 6748 किमी। की सड़क में 405 किमी। की सड़कें गड्डा मुक्त की गई।

- लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नगर निगम ने सड़कों को बनाने पर सवा सौ करोड़ खर्च किए थे।

- वित्त आयोग से नगर निगम ने अभी हाल ही में 30 करोड़ से सड़क बनाने का प्रस्ताव पास किया था।

इन स्थानों पर खराब हो चुकी हैं सड़कें

- ग्वालियर रोड़

- ग्वालियर हाईवे

- सिकंदरा एनएच-2

- सिकंदरा फ्लाईओवर सर्विस रोड

- सेवला से रोहता तक

- नगला पदी

- भगवान टॉकीज सर्विस रोड

- सुल्तान गंज की पुलिया के पास

- लायर्स कॉलोनी

- बोदला चौराहे से लोहामंडी मार्ग

- सिरौली मोड़

- खेरिया मोड़ चौराहे पर हल्की सी बारिश में जलभराव

Posted By: Inextlive