भारत की तरह पाकिस्‍तान में भी क्रिकेट को पसंद किया जाता है। अगर भारत मैच जीतता है तो पाकिस्‍तान में टीवी फूटते हैं। भारत पाकिस्‍तान का मैच हो तो दोनो देशों के लोग टीवी से चिपक जाते है। हम आप को आज पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम में आने वाले एक नए खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ये कहा जा सकता है कि सवा लाख से एक लड़ाऊं तब गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊं।

पाकिस्तान की टीम में हुई इंट्री
जी हां आप जनाब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में इन दिनो एक सिख खिलाड़ी को तवज्जो दी जा रही है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहली बार एक  पाकिस्तानी सिख खिलाड़ी को स्थान दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो लाहौर के ननकाना साहिब के महिंदर पाल सिंह देश के 30 उभरते हुए क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं।
लीक से हट कर आ रहे हैं खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम में पिछले कुछ वर्षों से क्रिश्चियन और हिंदू खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। यह पहली बार है जब किसी सिख ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्थान हासिल किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी अपने खेल को किस मुकाम तक ले जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra