अब इसे जगह की किल्‍लत कहें या नई टेक्‍नोलॉजी। सिंगापुर में ग्राहकों को कार खरीदने के लिए सेल्‍समैन के पास नहीं बल्‍िक वेंडिंग मशीन के पास जाना होता है। जहां पर बटन दबाते ही आपकी मनपसंद कार आपके सामने होगी।


कैसे करता है काम?इस्तेमाल की गई कारों का यह शोरूम दिसंबर में खोला गया था। पंद्रह मंजिल के भवन में साठ श्रेणियों में वाहन खड़े किए गए हैं। भूतल पर मौजूद ग्राहकों को केवल टचस्क्रीन के जरिए उस कार का चयन करना होता है जिसकी उन्हें जरूरत होती है। एक से दो मिनट में कार ग्राहक के सामने होती है। ताकि ज्यादा कारें हों सकें स्टोर
शोरूम के महाप्रबंधक गेरी हांग का कहना है कि वेडिंग मशीन का उद्देश्य जगह का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना है, क्योंकि सिंगापुर में जमीन की किल्लत बहुत ज्यादा है। उन्हें ज्यादा कारें स्टोर करनी होती हैं। शोरूम में 1955 की मार्गन प्लस 4 से लेकर स्पोर्टस कारें भी हैं। गौरतलब है कि अमेरिका का कंपनी कारवाना भी वेडिंग मशीन के जरिये कारें बेचने का काम करती है। मार्च में कंपनी ने आठ मंजिला शोरूम टेक्सास के सेंट एंटोनियो में खोला था।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari