महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना मनसे के मुखिया राज ठाकरे आज अपना 48वां जन्‍मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। राज ठाकरे भारतीय राजनीति के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर एमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का फोटो बना केक काटकर विवाद को न्योता दे दिया। खैर यह नई बात नहीं है। इससे पहले भी वह कई बड़े-बडे विवादित बयान देकर चर्चा में आ चुके हैं। आइए पढ़ें उनके कुछ विवादित बोल...

1. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे हमेशा ही गैर मराठियों पर हमला करते आए हैं। मनसे प्रमुख ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि जो भी नए ऑटो रिक्शा गैर मराठी चला रहे है उनके ऑटो में आग लगा दो।
2. राज ठाकरे ने एक बार असुद्दीन ओवैसी को खुला चैलेंज दिया था कि, वो एक बार महाराष्ट्र में आ जाएं तो उनके गले पर चाकू रख दूंगा। ठाकरे ने यह बयान इसलिए दिया था क्योंकि ओवैसी ने कहा था कि कोई उनकी गर्दन पर चाकू रखकर भारत माता की जय बुलवाएगा वो तभी नहीं बोलेंगे।

3. शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' को महाराष्ट्र में रिलीज न करने को लेकर राज ठाकरे ने काफी हंगामा खड़ा किया था। राज ठाकरे का कहना था कि, शाहरुख ने महाराष्ट्र में सूखे से मर रहे किसानों के लिए कुछ नहीं किया तो उनकी फिल्में भी यहां नहीं चलने देंगे।
4. आतंकवादी याकूब मेनन की फांसी को लेकर सलमान द्वारा किए गए एक ट्वीट पर राज ठाकरे ने काफी विवादित कमेंट किया था। दरअसल सलमान ने यह ट्वीट याकूब के फेवर में किया था। इससे गुस्साए राज ठाकरे ने सलमान को बिना दिमाग का आदमी कह डाला।
5. साल 2008 में राज ने मुंबई में सभी दुकानदारों से साइन बोर्ड को मराठी में लिखने की बात कही। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि जिसकी दुकान में मराठी में लिखा नहीं दिखेगा उसकी दुकान तोड़ दी जाएगी।
6. 2010 में राज ठाकरे ने एक प्रोग्राम में कहा था कि, मुंबई में बढ़ती भीड़ की वजह गैर-मराठी लोग हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari