भारत सहित दुनिया में कई ऐसे बिजनेस घराने हैं जिन्‍होंने मेहनत और लगन से बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी कर दीं। परिवार की कई-कई पीढ़ियां इस बिजनेस को संभालने में लगी हैं। अंबानी हों या मित्‍तल या फिर फोर्ड या वालमार्ट जैसी दिग्‍गज कंपनियों के मालिक यह सालों से अपना व्‍यापार यूं ही चला रहे हैं।


मित्तल परिवार :राजस्थान का मित्तल परिवार भी सबसे सफल बिजनेस घरानों में से एक है। साल 1950 में राजस्थान में मोहन लाल मित्तल ने अपनी कंपनी खड़ी की। बाद में यही अर्सेलर नाम से फेमस हुई। मोहन लाल के बेटे लक्ष्मी मित्तल अर्सेलर के सीईओ हैं। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर में तकरीबन दो लाख इंप्लॉई हैं। 515 अरब उनका सालाना रेवेन्यू है। जबकि मित्तल की कुल संपत्ति 94 अरब रुपये है। अर्सेलर कंपनी में लक्ष्मी मित्तल का 38 परसेंट शेयर है।फोर्ड फैमिली :
साल 1903 में हेनरी फोर्ड ने फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना की थी। उस वक्त उनके पास कंपनी के 40 परसेंट शेयर थे। फिलहाल हेनरी की तीसरी पीढ़ी इस कंपनी का संचालन कर रही है। विलियम क्ले फोर्ड जूनियर कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। यह अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी है, जिसका सालाना वैल्यू 939 अरब रुपये है। वॉल्टन फैमिली :


अमेरिका की बड़ी कंपनियों में से एक वलमार्ट के मालिक वॉल्टन फैमिली है। कंपनी के 51 परसेंट शेयर वॉल्टन परिवार के नाम हैं। वालमार्ट का सालाना टर्नओवर 3066 अरब रुपये है। इस परिवार के करीब सात लोग बिलेनियर हैं। परिवार के एक सदस्य रॉबसन वॉल्टन 1992 से लेकर 2015 तक वालमार्ट के चेयरमैन पद पर रहे।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari