कल रिलीज हो रही फिल्म 'Dabangg 3' से जुड़ी एक खबर के मुताबिक फिल्म के टाइटिल ट्रैक पर हुए विवाद के बात कुछ सींस को बदल दिया गया है। फिल्म के सांग हुड़ हुड़ दबंग के कुछ सीन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

कानपुर। सलमान खान की फिल्म 'Dabangg 3' इसी शुक्रवार 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद भी किया गया है। इसके बावजूद फिल्म के टाइटल ट्रैक 'हुड़-हुड़ दबंग' को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इसी को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इससे सभी विवादित सीन्स हटाने का फैसला ले लिया। इस बारे में सलमान खान फिल्मस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर सूचना दी।

#Dabangg3 pic.twitter.com/kCRrck9tCN

— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 18, 2019


क्या है मामला
खबरों के अनुसार 'दबंग 3'& के गाने 'हुड़-हुड़ दबंग' में साधु-संतों को डांस करते और गिटार बजाते हुए दिखाया गया है। जिसके बारे में कुछ लोगों का मानना है कि इससे साधु-संतों का अपमान हुआ है। हिंदू जन जागृति समिति ने इस पर आपत्ति जताते हुए CBFC से इसे हयवाने के लिए कहा था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड करने लगा। सिचुएशन को और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए& सलमान खान के प्रोडेक्शन हाउस सलमन खान फिल्म ने ट्वीट कर के बताया है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है इसलिए वे अपनी तरफ से गाने में से उन सभी सीन्स को हटा रहे हैं।
नहीं है असली साधु
हांलाकि इससे पहले सलमान खान ने समझाने का प्रयास करते हुए कहा था कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिस पर विवाद किया जाए। बाद में सांग की कोरियोग्राफर ने शबिना खान ने भी बताया कि गिटार के साथ नाचने वाले असली साधु नहीं हैं बल्कि डांसर्स ने साधुओं जैसे कपड़े पहने हुए हैं। ये गाना मध्य प्रदेश के महेश्वर में गाने की शूट किया गया था और कुछ असली साधु भी वहां शूटिंग देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, वे भी बैक ग्राउंड में नजर आ रहे थे। 20 दिसंबर को रिलीज हो रही 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभू देवा ने किया है और एक्टर और फिल्म मेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से डेब्यु कर रही हैं। इसके अलावा अरबाज खान और सोनाक्षी सिन्हा भी मक्खी और रज्जो के किरदार में नजर आयेंगे।

Posted By: Molly Seth