चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अब यहां पर धुंध का कहर भी काफी तेजी से बरप रहा है। जिससे बीजिंग में पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। यहां स्‍कूल ऑफिस आदि में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


गुरुवार की 12 बजे तकजानकारी के मुताबिक प्रदूषण और धुंध के स्तर को देखते हुए रेड एलर्ट के बाद अब बीजिंग में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह रेड एलर्ब् पहली बार घोषित हुआ है। जिससे अब यहां मंगलवार की सुबह 7 बजे से गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक रेड एलर्ट ही रहेगा। बीजिंग के आपातकालीन प्रबंधन मुख्यालय का कहना है कि रेड अलर्ट के दौरान किंडरगार्टन से लेकर हाईस्कूल तक के सभी स्कूल बंद करा दिए गए हैं। इसके अलावा यहां पर घर के बाहर होने वाली निर्माण गतिविधियां बंद रहेंगी। उत्पादन इकाइयों में भी काम रोक दिया गया है। यहां पर गाड़ियां भी बस इवेन और ऑड नंबर सीरीज से ही चलेंगी। बीजिंग के थियानमेन स्क्वेयर और बर्ड नेस्ट स्टेडियम जैसी मशहूर जगहों पर भी लोग मास्क पहनकर जा रहे हैं।विजिबिलिटी 200 मीटर पर
बीजिंग आने वाले पयर्टक यहां पर मास्क पहनकर फोटो क्िलक कराने को मजबूर हैं। वहीं अफसरों की मानें तो यह रेड अलर्ट और ज्यादा दिन बढाया जा सकता है क्योंकि बीते वीकेंड यहां पर विजिबिलिटी महज 200 मीटर (660 फीट) रह गई थी। यह रेड एलर्ट गंभीर स्थिति में जारी की जाने वाली चेतावनी है। हालांकि इससे पहले प्रदूषण को लेकर यहां ऑरेंज अलर्ट था। 2013 में वायु प्रदूषण को लेकर इमरजेंसी रेस्पांस प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से बीजिंग में पहली बार प्रदूषण पर रेड अलर्ट जारी करने की स्थिति बनी है। अफसरों का कहना है अभी वक्त रहते यहां पर हालातों को थोड़ा काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra