अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों की घोषणाओं की देखा देखी स्नैपडील ने भी अपना फेस्टिवल ऑफर पेश कर दिया है और आज इस क्रम में उसका इलेक्ट्रानिक मंडे बोनांजा आज सामने आया है।


आज है इलेक्ट्रानिक सेल ई शॉपिंग कंपनियों फ्लिपकार्ड और अमेजन ने जहां अपनी फेस्टिवल सेल कल यानि 13 अक्टूबर से स्टार्ट करने की घोषणा की है वहीं बड़े डिस्काउंट के साथ मोबाइल फोन से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक की सेल के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर आज स्नैपडील मंडे इलेक्ट्रॉनिक्स सेल चल रही है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की कीमतों पर 60 फीसदी तक की छूट की घोषणा की है। स्नैपडील की इस महासेल में विशेषतौर पर 4जी स्मार्टफोन्स की कीमतों पर बड़ी छूट देने की बात की जा रही है। साथ ही 1000 से लेकर 60000 रूपए तक के कई इलेक्ट्रानिक प्रोडेक्टस पर पर भी बड़े डिस्काउंट्स ऑफर किए जा रहे हैं। आगे और भी आयेंगे ऑफर
12 अक्तूबर से शुरू हुए इलेक्ट्रॉनिक्स बोनांजा के बाद स्नैपडील और भी समानों पर फैस्टिव ऑफर देने की तैयारी में है। इसमें फैशन आइटम्स के साथ पर्सनल केयर और होम डेकोरेशन के आइटम तक सब शामिल है। ऐसे ही ऑफर और ई मार्केटिंग कंपनी भी देने की तैयारी में हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस साल त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बिक्री 40 से 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 52 हजार करोड़ रुपए के पार निकल सकती है। आर्थिक सुस्ती के बावजूद ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से ई-मार्केटप्लेस पर भारी छूट और कॉम्बो ऑफर की बदौलत यह स्थिति बनेगी। पिछले साल त्योहारी सीजन में 30 हजार करोड़ की ऑनलाइन बिक्री हुई थी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth