जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा पर यूपी पुलिस ने कारवाई करते हुए 325 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एडीशनल डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रशांत कुमार सोमवार को दी है।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तरप्रदेश में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में आठ जिलों से 325 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। एडीशनल डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रशांत कुमार ने जिलेवार ब्योरा देते हुए बताया कि इसमें प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 80, हाथरस में 51, अंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 16, अलीगढ़ में 6 और जालौन से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस पहले इस हिंसा को लेकर 9 जिलों में 13 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। इसमें 3 मामले प्रयागराज और सहारनपुर में दर्ज किए गये है। फिरोजाबाद, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी और जालौन में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।विवादित टिप्पणी को लेकर किया था हंगामा
निलंबित नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रयागराज में और सहारनपुर में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था। उपद्रवियों ने कुछ मोटरसाइकिलों और गाड़ियों में आग लगा दी और एक पुलिस वाहन को भी आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने और शांति बहाल करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया। इस कारवाई के दौरान अधिकारियों के अनुसार एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

Posted By: Kanpur Desk