महिलाओं की सुरक्षा को लेकर देशभर में छिड़ी मुहिम के बीच नाशिक के तीन युवकों ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है. जरूरत के समय महिलाएं इसका प्रयोग मदद पाने के लिए कर सकती हैं.


मी अगेंस्ट रेपइस साफ्टवेयर एप्लिकेशन का नाम है 'मी अगेंस्ट रेप'. इसे किसी भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. गुणवंत बाताशे (23), पेशे से इंजीनियर अनूप उन्नीकृष्णन (24) और ग्र्राफिक डिजाइनर जयेश (23) ने मिलकर यह एप्लिकेशन तैयार किया है. इसमें मौजूद हेल्प बटन को दबाते ही फोन की लोकेशन और मैसेज उसमें पहले से फीड किए कॉन्टैक्ट तक पहुंच जाते हैं.जोड़ सकते हैं गूगल मैप सेइसे सीधे गूगल मैप से जोड़ा गया है, ताकि लोकेशन का पता आसानी से लगाया जा सके. तीनों का दावा है कि उन्होंने हफ्ते भर में इस एप्लिकेशन को विकसित किया है. इसका प्रदर्शन नासिक के कमिश्नर के सामने किया गया. हालांकि एंड्रॉयड पर इस तरह के कई एप्लिकेशन पहले से मौजूद हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh