सोनम कपूर ने अफसोस जाहिर किया है कि वे अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर सकीं और वे अब अपनी स्टडी कंप्लीट करना चाहती हैं. बॉलिवुड में कई एक्ट्रेसेज हैं जो उनकी तरह अंडर ग्रेजुएट हैं लेकिन क्या वो करना चाहती हैं अपनी पढ़ाई पूरी. जाने अपनी हिरोइंस के अकेडमिक करियर को.


सोनम कपूर इस साल अपना ग्रेजुऐशन पूरा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा हक कि वो ग्रेजुएशन नहीं कर सकीं इसका उन्हें बेहद अफसोस है. वो तो यहां तक मानती हैं कि काश वो अपना करियर चार साल देर से स्टार्ट करतीं तो वे ग्रेजुएट हो जातीं. फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने बारहवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. बहरहाल अब सोनम का कहना है की वे लिट्रेचर में ग्रेजुएशन के लिए इस साल हर हाल में अप्लाई करने जा रही हैं और जल्दी ही अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी. सोनम तो अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी पर क्या आप जानते हें कि बॉलिवुड की कई कामयाब एक्ट्रेसेज जो कई बार कॉलेज स्टूडेंट को रोल प्ले कर चुकी हैं, उन्होंने असल में कॉलेज लाइफ कभी देखी ही नहीं है. आइए बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ एट्रेसेज के बारे में.


ऐश्वर्या रॉय बच्चन: अपनी खूबसूरती की दुनिया में धाक जमाने वाली ऐश्वार्या रॉय बच्चन ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से स्कूल कंप्लीट करने के बाद जय हिंद कॉलेज में एडमीशन लिया और एक साल बाद वो वहां से स्विच करके आर्टिटेक्चर की पढ़ाई रहेजा कॉलेज में आ गयीं. लेकिन उन्होंने उसे अपना माडलिंग करियर आगे बढ़ाने के लिए बीच में ही छोड़ दिया.

करीना कपूर खान: वैसे देखा जाए तो औरों की तुलना में करीना कपूर ज्यादा क्वालिफाइड कही जा सकती हैं. उन्होंने मुंबई के जमुनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई के बाद वेल्हम देहरादून मे एडमीशन लिया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से दो साल कामर्स की पढ़ाई की जिसके बाद वो यूनाइटेड स्टेटस हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से तीन महीने का माइक्रोकंप्यूटर्स का कोर्स करने गयीं. उन्होंने मुबई गवरमेंट लॉ कॉलेज में एक साल की पढ़ाई के बाद उसे छोड़ दिया. दीपिका पादुकोण: बंगलुरू के सोफिया हाई स्कूल से स्टडीज के बाद दीपिका पादुकोण ने बंगलुरू के माउंट कारमेल कालेज में एडमीशन लिए लेकिन माडलिंग ओर एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बाद में उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में सोशलॉजी से ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई किया पर अब तक उसे कंप्लीट नहीं किया.

प्रियंका चोपड़ा:
लखनऊ के लॉ माटेनियर स्कूल से प्रियंका की स्कूलिंग हुई. उसके बाद वो विदेश चली गयीं और मैसाचुसेटस के न्यूटन हाई स्कू्ल ओर लॉवा के जॉन एफ कैनेडी हाई स्कूल में एडमीशन लिया. लेकिन उनकी स्कूलिंग कंप्लीट हुई इंडिया वापस आकर बरेली के आर्मी स्कूल में. इसके बाद उन्होंने मुबई के जयहिंद कॉलेज में एडमीशन तो लिया पर क्रिमिनल साईकलॉजी या साफ्टवेयर इंजीनियरिंग पढ़ने की शौकीन प्रियंका को मिस वर्ल्ड और फिल्मों में अपने करियर के लिए अपने एजुकेशनल ड्रीम्स को छोड़ना पड़ा. कंगना रानौत: हिंमाचल प्रदेश में अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद साइंस को पसंद करने वाली कंगना ने  डाक्टर बनने का सपना देखा था जो कभी पूरा नहीं हुआ. स्कूल के बाद उन्होंने दिल्ली का अस्मिता थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और फिर फिल्मों के लिए मुंबई आ गयीं. बिपाशा बसु: कोलकाता के कॉनोरिया विद्यामंदिर से स्कूल पूरा करने के बाद बिपाशा बसु ने भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज से कामर्स की पढ़ाई की. इसके बाद बाद वो चार्टेड एकाउंटेंसी पढ़ना चाहतीं थी लेकिन सिंथाल सुपर माडल कांटेस्ट की जीत ने उनकी इस कोशिश पर ब्रेक लगा दिया. अनुष्का शर्मा: आर्मी स्कूल से पढ़ाई के बाद माउंट कारमेल स्कूल बंगलुरू में एडमीशन लेने वाली अनुष्का को डिजाइनर वेनडेल रोड्रिक ने अपने फैशन वीक के लिए कॉलेज में ही सलेक्ट कर लिया और उनकी स्टडीज छूट गयीं. बहरहाल वो सोनम की ही तरह अपना ग्रेजुएशन कारस्पांडेंस से पूरा करने की प्लानिंग में हैं.
कैटरीना कैफ: हांगकांग में जन्मीं कैटरीना अपने पेरेंटस के डिर्वोस के बाद फ्रांस, जापान, स्विटजरलैंड पोलेंड, जमर्नी और बेल्जियम के बाद अपनी मां के जन्म स्थान लंदन तक जाने कितने देशों मे घूमती रहीं लेकिन उनकी बेसिक एजुकेशन भी नहीं हो सकी और 14 साल की उम्र में उन्होंने माडलिंग शुरू कर दी उसके बाद फिल्में पर पढ़ाई जीरो. काजोल देवगन: अपनी शानदार एक्टिंग से सबके दीवाना बनाने वाली कॉजोल ने अपनी स्कूल की ही पढ़ाई की है वो कभी कॉलेज नहीं गयीं. उन्होंने पंचगनी के सेंट जोजफ स्कूल से पढ़ाई की है.विद्या बालन: बॉलिवुड की ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग ही नहीं एजुकेशन में भी दूसरों से कुछ आगे है क्योंकि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. विद्या ने मुबई में सर एंथोनी हाई स्कूल से अपनी स्कूल एजुकेशन ली और फिर सेंट जेवियर कॉलेज से सोशलॉजी में ग्रेजुएशन किया. सोनाक्षी सिन्हा: लेटेस्ट खेप में सोनाक्षी ने भी ग्रेजुएशन किया हुआ है. वे मास्टर्स में एडमीशन लेने की तैयारी कर रही थीं जब उन्हें उनकी डेब्यु फिल्म ऑफर हुई. सोना ने आर्य विद्या मंदिर मुंबई से स्कूल की एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद एसटीडी यूनिवर्सिटी में फैशन स्टडी में ग्रेजुएशन किया है.
परिणिति चोपड़ा:  अंबाला केंट में कान्वेंट ऑफ जीजस एण्ड मैरी से अपनी अर्ली एजुकेशन लेने वाली परिणीति बॉलिवुड की चंद सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी एक्ट्रेसेज में से हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के माचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस फाइनेंस और इकॉनामिक्स में ट्रिपल ऑनर्स किया है. वो लंदन में इनवेस्टर बैंकर थी. रिसेशन के दौर में इंडिया आई ओर बॉलिवुड से जुड़ गयीं. आलिया भट्ट: अपनी कमजोर जनरल नॉलेज के लिए हंसी का पात्र बन चुकी आलिया भट्ट ने भी नाममात्र की ही पढ़ाई की है. फिल्मी फेमिली को बिलांग करने वाली आलिया ने मुंबई के जमुनाबाई नरसी स्कूल से हाई स्कूल किया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth